झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है, शुक्रवार को झारखंड (Jharkhand )के लोहरदगा (Lohardaga)में राहुल गांधी (Rahul Gandhi)की रैली हुई, राहुल(Rahul Gandhi) की रैली के बाद वनइंडिया ने आम लोगों से बातचीत की।इस दौरान राहुल गांधी(Rahul Gandhi) को सुनने आए लोगों ने नेताओं के चेहरे की रौनक को लेकर बात की,उनका कहना था कि नेताओं के चेहरे पर रौनक नहीं रहनी चाहिए क्योंकि वो जनता के सेवक हैं,वहीं कुछ का कहना था कि आर्थिक रूप से संपन्न होने की वजह से नेताओं के चेहरे चमचमाते हैं..वहीं उन्होंने वोटर्स की खस्ताहालत पर अफसोस जताया। <br /> <br /> <br /> #JharkhandElection2024 #JharkhandElection #HemantSoren #BJP #JMM #Congress #KalpanaSoren #BabulalMarandi<br /> ~HT.178~CO.360~ED.276~GR.124~
